ब्लैकबेरी(Blackberry's) भारत में मेन्सवियर फैशन का एक प्रसिद्ध नाम है। यह मोहन क्लोथिंग कंपनी का एक ब्रांड है जिसे निफ्ट के 3 पूर्व छात्र श्री निखिल, श्री नितिन एवं सुश्री सोनाली मोहन द्वारा स्थापित किया गया है। ब्लैकबेरी(Blackberry's) ने निफ्ट दिल्ली कैंपस के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमे M.F.Tech छात्रों के लिए "जितेंद्र मोहन मेमोरियल छात्रवृत्ति "नाम की छात्रवृत्ति की घोषणा की गई है! जिसके अनुसार पाठ्यक्रम की पूरी अवधि तक के लिए किसी एक छात्र की फीस का भुगतान ब्लैकबेरी(Blackberry's) द्वारा नियमो और शर्तें के तहत किया जाएगा! ब्लैकबेरी(Blackberry's) ने फैशन डिज़ाइन के छात्रों के लिए भी एक पुरस्कार की घोषणा की है जिसका नाम "इनोवेशन इन मेन्स वियर" है।
श्री अभिषेक गीते 26 नवंबर 2019 को छात्रवृत्ति पाने वाले प्रथम छात्र बने जिनको सुश्री सोनाली मोहन द्वारा छात्रवृत्ति का चेक दिया गया! ज्ञात हो कि सुश्री सोनाली मोहन कंपनी के संस्थापकों मे से एक हैं !