हिंदी पखवाड़ा - 2020
निफ्ट गाँधीनगर परिसर की परम्परा के अनुसार देवनागिरी की भावना का हमारी भाषा के रूप में उत्सव मनाते हुए निफ्ट गांधीनगर परिसर में दिनांक: 14-09-2020 से 30-09-2020 के दौरान हिंदी पखवाड़ा का भव्य आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है।
पखवाड़ा का शुभारम्भ दिनांक 14-09-2020 को गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन किया गया है। कार्यक्रम में निफ्ट गांधीनगर परिसर में हिंदी के प्रगामी प्रयोग के लिए अभिनव उपायों पर चर्चा करने के साथ साथ पखवाड़े के अवसर पर होने वाली प्रतियोगितायों एवं कार्यक्रमों के बारे में सूचित किया गया ।
प्रतियोगिताओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक देखें