Skip to main content
A+ A A-

About NIFT

1986 में स्थापित निफ्ट, देश में फैशन शिक्षण के अग्रणी संस्थानों में से एक है तथा वस्त्र एवं परिधान उद्योग को कुशल व्यवसायिक मानव संसाधन प्रदान करता है। वर्ष 2006 में भारतीय संसद के अधिनियम के अंतर्गत ‘अतिथि’ के रूप में माननीय राष्ट्रपति महोदय के साथ इसे वैधानिक संस्था बनाया गया तथा आज पूरे राष्ट्र में इसके पूर्ण रूप से विकित कैम्पस हैं। इधर अनेक वर्षों से निफ्ट, केंद्र एवं राज्य सरकार के लिए हथकरघा तथा हस्तशिल्प के क्षेत्र में डिज़ाइन विकसित करने तथा उनकी स्थिति मजबूत करने के विषय में जानकारी सेवा प्रदाता का कार्य भी कर रहा है।

और पढो

NIFT Showcase

निफ्ट के रचनात्मक भंडार के प्रतिभा के प्रदर्शन का पूर्व अवलोकन

@NIFT

Craft Cluster Initiative

भारत की विभिन्न जीवंत हस्तशिल्प परम्पराओं विशेष रूप से वस्त्र उद्योग में हथकरघा उद्योग कोई विशेष उन्नति नहीं कर पाया था परन्तु निफ्ट इस क्षेत्र में प्रदर्शन तथा लिखित प्रमाण के निरंतर प्रयासों के द्वारा अपने छात्रों को इस विधा की उच्च जानकारी तथा शिक्षा दे कर इस परम्परा तथा भारत की बहुआयामी शिल्प परम्परा को उसका सही स्थान दिलाने में सफल हुआ है। हस्तशिल्प और हथकरघा विकास आयुक्त के सहयोग से इसके शिल्प समूह की पहलों को प्रोत्साहन मिला तथा इन हस्तशिल्पों को संस्था के साथ जोड़ कर निफ्ट के डिज़ाइन तथा प्रबंधन क्षेत्र के पाठ्यक्रम से जोड़ा गया ताकि पारस्परिक अनवरत सहक्रिया तथा प्रयासों के द्वारा भारत के सभी कोनों के हस्तशिल्पियों को इस संस्था से जोड़ा जा सके।

Announcements

Life @ NIFT

एक ऐसा संस्थान जो क्रियात्मक व्यक्तियों तथा अन्वेषकों को सही पारिस्थितिक तंत्र प्रदान करता है।

         जहाँ सिर्फ अंत समय में अपना निर्धारित कार्य पूरा करने के लिए नहीं बल्कि असाधारण संस्थापना करने के लिए भी रात्रि की नींद हराम की जाती है ।

         जहाँ स्वतंत्रता तथा जिम्मेदारी साथ-साथ निवास करती है (काफी हद तक!)।

 

         जहाँ कोई भी विचार बेमानी नहीं होता, कारगर ही होता है। जहाँ सर्वोत्तम परामर्शदाता को सुनने तथा उनका सान्निध्य पाने का सुअवसर मिलता ही रहता है ।

यही है निफ्ट में जीवन।

अधिक जानकारी के लिए देखें