Skip to main content
A+ A A-

निफ्ट कांगड़ा का पहला दीक्षांत समारोह 2013 में हुआ था, अतः यह वर्ष निफ्ट कांगड़ा और इसके पूर्व छात्रों की चल रही यात्रा के शिखर बिंदु को चिह्नित करता है। तब से, निफ्ट कांगड़ा के पूर्व छात्र देश विदेश में खुद को स्थापित कर चुके हैं ।

निफ्ट कांगड़ा के कुछ पूर्व छात्र जिनकी सफलता उल्लेखनीय है वह निम्वत हैं:

क. श्री अवधेश कुमार सिंह (एफडी, बैच 2013) और सुश्री तनुश्री गुप्ता (एफडी, बैच 2013) ने The Four Horsemen’ ब्रांड की स्थापना की है ।
ख. श्री कुमार गौरव गोविंद (एफडी, बैच 2013) ने ब्रांड '‘Herbida’ की स्थापना की है।
ग. सुश्री मोनिका गुप्ता (एफसी, बैच 2013) और सुश्री श्रुति धुरीया (एफसी, बैच 2014) ने Devolv’ स्टूडियो की स्थापना की है ।
घ. श्री शैलेंद्र तिवारी (बीएफटैक, 2015) ने Wolkus Technology Solutions Pvt. Ltd की स्थापना की है।
ङ. सुश्री साइना नागपाल (एफडी, बैच 2016) और श्री सवीन वर्मा (एफडी, बैच 2016) ने ब्रांड ‘Oracra’ की स्थापना की है।

इसके अलावा निफ्ट कांगड़ा के स्नातकों ने भारत और विदेशों के प्रतिष्ठित संस्थानों में अपने उच्चशिक्षा हेतु भी प्रवेश लिया है है और कई नामचीन एवम प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे लिओ-बर्नेट, नाप्पाडोरी, IKEA, UBER, Nike, गौरव गुप्ता स्टूडियो, आदित्य बिरला ग्रुप, फ्यूचर ग्रुप, अरविंद ब्रांड्स, पेटीएम आदि में काम कर रहे हैं। निर्यात, नाइके, काज़ो फैशन प्रा। लिमिटेड, इंपल्यूज इंडिया प्रा। लिमिटेड, , लाइमबोर्ड, वर्टिवर और इतने पर।