Skip to main content
A+ A A-

छात्र और संकाय हेतु आदान-प्रदान और संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं के अवसर प्रदान करने के लिए निफ्ट ने विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संबंध और विनिमय कार्यक्रम स्थापित किये हुए है। 2017-18 के दौरान निफ्ट कांगड़ा से बाहर विदेशों में अंतराष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है।
क. सुश्री अनंत कुमार, सुश्री समीक्षा गुप्ता, सुश्री श्रन्या कुमार, सुश्री श्रीजा शर्मा, सुश्री रित सिन्हा और सुश्री आस्था शर्मा ने स्विट्जरलैंड के स्विस टेक्सटाइल कॉलेज में छात्र सेमेस्टर एक्सचेंज कार्यक्रम और फ्रांस में ईएनएसएआईटी में भाग लिया है।
ख. सुश्री अनुभा अरोड़ा विगत सेमेस्टर में छात्र सेमेस्टर एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए फ्रांस में ईएनएसएआईटी गयी ।
ग. सुश्री ऐश्वर्याश्री को एफआईटी, न्यूयॉर्क, यूएसए में दोहरी डिग्री कार्यक्रम के लिए चुना गया एवम वर्तमान में वे इसे पूर्ण कर चुकी हैं।
घ. सुश्री दिशा आहूजा और सुश्री शैलेजा बोहरा, को भी स्विस टेक्सटाइल कॉलेज और सैक्सियन कॉलेज ऑफ आर्ट्स में क्रमशः सेमेस्टर एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चयनित किया गया ।