निफ्ट पंचकूला ने 8वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर राज्य के वस्त्र बुनाई की सदियों पुरानी परंपरा को बढ़ावा देने और हथकरघा उद्योग को जीवित रखने के लिए प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन किया। समलेहारी गांव की चार बुनकर श्रीमती परवीन बेगम और श्री गुलाफ खान, गांव गढ़ी कोटा के श्री सरजू दीन और श्री सुजैन ने कपास और चिंडी की दरियों , चटाई, धावक आदि जैसे हथकरघा उत्पादों को बिक्री के लिए प्रदर्शित किया।
8वें हथकरघा दिवस पर, कैम्पस के निदेशक प्रो. डॉ. अमनदीप सिंह ग्रोवर ने कहा, "आइए हम भारतीय हथकरघा की समृद्धि का संरक्षण करें, उसे बढ़ावा दें और उसकी सराहना करें।" सुश्री श्रुति गुप्ता, सहायक प्रोफेसर और क्लस्टर पहल समन्वयक, कपड़ा डिजाइन विभाग, और फैशन प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ छवि गोयल ने 7 और 8 अगस्त को निफ्ट पंचकूला परिसर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया।