स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के भविष्य की रक्षा के लिए लड़े गए संघर्ष और लड़ाइयों की याद दिलाता है! निफ्ट पंचकूला के निदेशक प्रो. (डॉ.) अमनदीप सिंह ग्रोवर जी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन सभी वीरों को नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री. राजीव रतन जी , आईएएस, महानिदेशक, तकनीकी शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार ने निफ्ट के छात्रों को हमारे राष्ट्रीय ध्वज में तीन रंगों के पीछे के इतिहास के बारे में बताया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विंग कमांडर एस. एस. रंधावा जी (सेवानिवृत्त) ने छात्रों से देश की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने को कहा।