निफ्ट, पंचकूला परिसर में 14 सितम्बर 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया| इस क्रम में इस वर्ष निम्नलिखित हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ :-
1. हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता (छात्र-छात्रा वर्ग)
2. हिंदी आशु वाद-विवाद प्रतियोगिता (छात्र-छात्रा वर्ग)
3. हिंदी श्रुतलेखन प्रतियोगिता (केवल एमटीएस के लिए)
4. हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता (संकाय,अधिकारी,कर्मचारी वर्ग)
5. हिंदी आशु वाद-विवाद प्रतियोगिता (संकाय,अधिकारी,कर्मचारी वर्ग)
6. हिंदी अनुवाद एवं भाषा ज्ञान प्रतियोगिता (संकाय,अधिकारी,कर्मचारी वर्ग)
इन प्रतियोगिताओं में परिसर के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया| प्रतियोगिताओं के दौरान परिसर के निदेशक डॉ. अमनदीप सिंह ग्रोवर एवं संयुक्त निदेशक श्री दीपक राणा की गरिमामयी उपस्थिति ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया| हिंदी पखवाड़े के समापन के दौरान प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गयी तथा दिनांक 03/10/2022 को आयोजित हिंदी कार्यशाला के उपरांत परिसर में पधारी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), पंचकूला की सचिव श्रीमती डॉ. संगीता वशिष्ठ, निफ्ट पंचकूला के निदेशक डॉ. अमनदीप सिंह ग्रोवर एवं संयुक्त निदेशक श्री दीपक राणा के द्वारा हिंदी पखवाड़ा 2022 के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये|
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. तुलिका साहू एवं कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी श्रीमती निवर्णिता सुमन द्वारा किया गया।