Skip to main content
A+ A A-

निफ्ट रायबरेली परिसर; समस्त आवश्यक सुविधाओं एवं संसाधनों से परिपूर्ण, विश्व के अन्य उत्कृष्ट फैशन संस्थानों के समकक्ष है | परिसर के रचनात्मक वास्तुकला एवं विशालता को सभी निफ्ट इमारतें परिभाषित करती है, जिसमें पूरी तरह से सुसज्जित व्याख्यान कक्ष, डिज़ाइन स्टूडियो और प्रयोगशालाएं, संसाधन केंद्र, एक्टीविटी सेंटर और छात्रावास शामिल हैं |

संस्थान विविध अत्याधुनिक संसाधनों एवं उपकरणों के माध्यम से व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान करता है | निफ्ट रायबरेली द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाएं एवं सेवाएं उन्हें रचनात्मक विचारों को उत्पन्न करने की क्षमता एवं उनका प्रयोग करने की आजादी देती हैं |

व्याख्यान कक्ष

प्रोजेक्टर, ऑडियो-विजुअल एवं विभिन्न आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, वातानुकूलित व्याख्यान कक्ष उन्नत शिक्षण पद्धति हेतु प्रयोग किये जाते हैं |

कंप्यूटर लैब

फैशन और सूचना प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने हेतु, निफ्ट रायबरेली परिसर में, विभिन्न उपयोगी एवं अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर वातानुकूलित कंप्यूटर प्रयोगशालायों में लैस हैं | फैशन पेशेवरों हेतु आवश्यक आई०टी० सपोर्ट कंप्यूटर लैब में उपस्थित है |

संसाधन केंद्र

निफ्ट रायबरेली परिसर में फैशन पेशेवरों हेतु आवश्यक विभिन्न उपयोगी सूचनाओं एवं ज्ञान से भरपूर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय लेखकों की पुस्तकें, फैशन जर्नल्स एवं पीरियोडिकल्स, मैगज़ीन आदि का समुचित संग्रह वातानुकूलित संसाधन केंद्र में उपलब्ध हैं | इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों से सम्बन्धित विद्यार्थिओं के ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट, क्राफ्ट क्लस्टर प्रोजेक्ट, उनके उत्पाद एवं रिपोर्ट तथा डिज़ाइन प्रोटोटाइप के संग्रह, संसाधन केंद्र में उपलब्ध हैं | संसाधन केंद्र में कलर्ड एवं ब्लैक एन्ड वाइट प्रिंट आउट तथा फोटोकॉपी की सुविधा उपलब्ध है |

एमपीथिएटर
निफ्ट रायबरेली के विभिन्न अकादमिक एवं अन्य गतिविधियों जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों, फैशन-शो, डिज़ाइन शो-केस, ड्रामा आदि कार्यक्रमों हेतु लगभग 350 व्यक्तियों की क्षमता का एमपीथिएटर मौजूद है |

रीक्रिएशन जोन

फैशन पेशेवर छात्र एवं छात्राओं के सर्वांगींण विकास हेतु विभिन्न प्रकार के रीक्रिएशन क्लब जैसे स्पोर्ट्स एवं फोटोग्राफी क्लब, सांस्कृतिक, लिट्रेरी तथा एनवायरमेंट, सोशल सर्विस एवं इथिक्स (ई०एस०एस०ई०) क्लब छात्र एवं छात्राओं को समय-समय पर खेलकूद, मनोरंजन, रचनात्मकता आदि का अवसर विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा प्रदान किया जाता है |

मेस तथा कैफेटेरिया
विद्यार्थियों के लिए भोजन एवं स्वल्पाहार हेतु, आधुनिक फर्नीचरों से सुसज्जित तथा पूर्ण रूप से वातानुकूलित मेस तथा कैफेटेरिया निफ्ट रायबरेली परिसर में उपलब्ध है |

स्वास्थ्य देखभाल

विद्यार्थियों की चिकित्सा सहायता हेतु निफ्ट रायबरेली परिसर में ही एक मेडिकल रूम स्थित है जिसमें डॉक्टर द्वारा नियमित रूप से चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती हैं | इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के तनाव प्रबन्धन हेतु समय-समय पर मनोचिकित्सक द्वारा परामर्श प्रदान किया जाता है |

छात्रावास
निफ्ट रायबरेली परिसर में छात्र एवं छात्राओं हेतु अलग-अलग छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है जिसमें सुरक्षा हेतु पेशेवर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं | छात्रावासों में वाई-फाई और ब्रॉड बैंड इंटरनेट सुविधा के साथ कमरों में सभी आवश्यक वस्तुयें जैसे गद्दे, एयर कूलर, वाटर कूलर और गीज़र की सुविधाएं उपलब्ध हैं| इसके अतिरिक्त छात्रावासों में टीवी, पत्रिकाएं, इनडोर और आउटडोर गेम की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।