एसोसिएट प्रोफेसर, फैशन मैनेजमेंट स्टडीज़
शैक्षणिक पृष्ठभूमि – एम०बी०ए०
एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –मार्केटिंग, कंज्यूमर बिहेवियर, रिटेल मैनेजमेंट, ई-कॉमर्स, इंटरप्रिन्योशिप
संक्षिप्त परिचय –
श्री अमितवा चौधुरी, फैशन मैनेजमेंट स्टडीज़ विभाग, निफ्ट रायबरेली में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। ये निफ्ट, रायबरेली के जन सूचना अधिकारी (अकादमिक) एवं उपसतर्कता अधिकारी हैं। इन्होंने पूना विश्वविद्यालय से एम०बी०ए० किया है तथा मार्केटिंग मैनेजमेंट में विशेषज्ञता रखते हैं। शिक्षण और रिसर्च के जुनून ने इन्हें वर्ष 2005 में निफ्ट जॉइन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अकादमिक क्षेत्र में शामिल होने से पूर्व, लगभग 5 वर्षों तक इंडस्ट्री में कार्य किया है एवं वर्तमान में 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है | ये मार्केटिंग, रिटेल बिजनेस, ई-बिजनेस, कंज्यूमर बिहेवियर, इंटरप्रिन्योशिप मैनेजमेंट आदि में माहिर हैं। इनकी शोध रुचि का क्षेत्र ई-कॉमर्स और कंज्यूमर बिहेवियर है।