सहयाक प्राध्यापक, फैशन कम्युनिकेशन
शैक्षणिक पृष्ठभूमि – – स्नातकोत्तर एनीमेशन डिजाइन, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई स्नातक चित्रकला कला, इंदिरा कला संगीत से विश्वविद्यालय खैरागढ़
एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –
एनिमेशन फिल्म डिजाइन
संक्षिप्त परिचय –
श्री रतन सिंह फैशन संचार विभाग, निफ्ट रायबरेली में सहायक प्रोफेसर हैं। उन्हें आईडीसी स्कूल ऑफ डिजाइन, आईआईटी बॉम्बे से एनीमेशन और फिल्म डिजाइन में स्नातकोत्तर की उपाधि मिली हैं, और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़, छत्तीसगढ़ से ललित कला में स्नातक की उपाधि मिली हैं। एनिमेशन डिजाइन, मोशन ग्राफिक्स, चिल्ड्रन बुक इलस्ट्रेशन में उनकी विशेषज्ञता है। उन्हें एनसीईआरटी में "ऑल इंडिया चिल्ड्रन्स एजुकेशनल ऑडियो-वीडियो फेस्टिवल" द्वारा उनकी एनिमेशन फिल्म के लिए एक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने बच्चों की शिक्षा फिल्म और पुस्तक चित्रण के लिए एनसीईआरटी के कई ई-लर्निंग कार्यक्रमों में एक विशेषज्ञ व्यक्ति के रूप में काम किया है और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़, छत्तीसगढ़ में परीक्षक सदस्य भी रहे हैं। 2010 में खैरागढ़ विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद, उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (कला शिक्षा) के रूप में कार्य किया और स्नातकोत्तर के बाद उन्होंने प्रसिद्ध कंपनी सेंटम लर्निंग लिमिटेड, भारती समूह एयरटेल, भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, एक्स-सीड एजुकेशन फाउंडेशन में काम किया है। वह 2018 से अध्यापन के कार्य में जुड़े हुए हैं, निफ्ट में शामिल होने से पहले उन्होंने एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा और पेट्रोलियम और ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय, देहरादून में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम किया हैं ।