Skip to main content
A+ A A-

वस्त्र मंत्रालय ने अपने संचार दिनांक 22.12.2015 के माध्यम से आईआईएचटी, चौकाघाट, वाराणसी (उत्तर प्रदेश ) में निफ़्ट विस्तार केंद्र वाराणसी से चलाने का प्रस्ताव दिया | विस्तार केंद्र वाराणसी की स्थापना मई 2016 में हुई | जिसका उद्देश्य लघु समयावधि के सतत शैक्षणिक कार्यक्रम (सीई) जैसे कि सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कार्यक्रमों को विकसित करने तथा चलाने के उद्देश्य से किया गया है |

वस्त्र मंत्रालय ने वाराणसी में निफ़्ट एक्सटेंशन सेंटर की स्थापना के लिए 6.00 करोड़ के बजट की मंजूरी प्रदान की गई । मौजूदा विस्तार केंद्र 15293 वर्ग फीट क्षेत्र के साथ वाराणसी में वस्त्र मंत्रालय के एकीकृत कार्यालयी परिसर (IIHT परिसर), चौकाघाट, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में स्थित है।

संस्थान से कुल 160 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, सभी उत्तीर्ण विद्यार्थी वाराणसी तथा उसके आस पास के स्थानों के उद्योगों में कार्यरत हैं | कई बुनकर और उद्यमी भी अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से वस्त्र उद्योगों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं |