सहायक प्रोफेसर , फैशन मैनेजमेंट स्टडीज
शैक्षणिक पृष्ठभूमि –फैशन मैनेजमेंट में मास्टर्स (एमएफएम) - निफ्ट-कोलकाता
एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –रिटेल मर्चेंडाइजिंग, फैशन मार्केटिंग, रिटेल मैनेजमेंट, ओमनी-चैनल मैनेजमेंट, ई-कॉमर्स् मैनेजमेंट, क्लस्टर स्टडीज, कंज्यूमर बिहेवियर, एंटरप्रेन्योरशिप, हिस्ट्री ऑफ कॉस्टयूम (इंडियन एवं ग्लोबल), डिजाइन – बेसिक एवं फंडामेंटल, डिजाइन डेवलपमेंट
संक्षिप्त परिचय –
सुश्री लिपि ने अक्टूबर’ 2021 में निफ्ट-रायबरेली में एफ०एम०एस० विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। ये निफ्ट कोलकाता, एफ०एम०एस०, बैच 2013-15 की अलुम्नी हैं | इन्होंने स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, पुणे से फैशन डिजाइन : अपैरल एवं टेक्सटाइल (बैच 2005-08) में पी.जी. किया है। इन्हें लगभग 8.5 साल का औद्योगिक अनुभव है जिसके अंतर्गत इन्होंने वुमेन एवं किड्सवियर में फैशन डिजाइनर, कैटेगरी मैनेजर – अपैरल, मर्चेंडाइजिंग मैनेजर, रिटेल बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर एवं डिजाइन मैनेजर के रूप में कार्य किया है | ये विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के कार्यालय के साथ पैनलबद्ध डिजाइनर भी हैं |