सहायक प्राध्यापक , फैशन एण्ड लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़
शैक्षणिक पृष्ठभूमि – मास्टर ऑफ डिज़ाइन इन एक्सेसरी डिजाइन, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, गांधीनगर तथा बैचलर ऑफ डिज़ाइन इन एक्सेसरी डिजाइन, निफ्ट रायबरेली
एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –
कलर मटेरियल फिनिश, सिस्टम डिजाइन थिंकिंग, फॉर्म जनरेशन, प्रोडक्ट इनोवेशन, फैशन एंड ट्रेंड फोरकास्ट एण्ड लाइफस्टाइल एक्सेसरीज, यूजर रिसर्चर
संक्षिप्त परिचय–
श्री मयंक कौशल, फैशन एण्ड लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़ विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं । इन्होंने कलर मटेरियल तथा फिनिश डोमेन क्षेत्र से अपनी डिजाइन यात्रा शुरू की । इन्होंने सैमसंग डिज़ाइन-दिल्ली, डोंगकुक स्टील इंडिया और हैवेल्स जैसे विभिन्न संगठनों में 8 वर्षों तक काम किया है। ये विभिन्न सामग्रियों और फिनिश के साथ खेलना पसंद करते हैं और यूजर रिसर्च एंड ट्रेंड फोरकास्टिंग में सम्मिलित रहे हैं।
