एसोसिएट प्रोफेसर, फैशन एण्ड लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़
एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च – डिजाइन प्रोसेस, मटेरियल मैनीपुलेशन, फैशन एक्सेसरीज़, फैशन बेसिक्स, गारमेंट कन्सट्रक्शन, हिस्ट्री ऑफ कॉस्टयूम, होम डेकोर, डिज़ाइन प्रोजेक्ट
शैक्षणिक पृष्ठभूमि– एम०एस०सी० इन कॉस्टयूम डिजाइन एण्ड फैशन, यू०जी०सी० एन०ई०टी० क़्वालीफाइड एवं वर्तमान में पी०एच०डी० कर रहे हैं
संक्षिप्त परिचय –
श्री एस.ए. वेंकटसुब्रमण्यन निफ्ट के अलुम्नी हैं, जो एम.एस.सी. इन कॉस्टयूम डिजाइन एण्ड फैशन हैं तथा वर्तमान में पी०एच०डी० कर रहे हैं। इन्हे डिजाइन, मर्केंडाइजिंग और क्वालिटी एश्योरेंस के क्षेत्र में 7+ वर्षों का उद्योग का अनुभव है। डिजाइन के जुनून ने इन्हे वर्ष 2008 में निफ्ट, रायबरेली में फैशन एण्ड लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़ विभाग में एक अकादमीशियन के रूप में ले आया |
उन्होंने परियोजना समन्वयक के रूप में काम किया है और लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, उत्तर प्रदेश स्टेट रुरल लीवलीहुड मिशन के लिए परियोजना समन्वयक के रूप में प्रतिष्ठित परियोजनाओं में योगदान दिया है। इसके अतिरिक्त खादी और यू०एस०टी०टी०ए०डी० परियोजना (अपग्रेडिंग द स्किल्स एण्ड ट्रेनिंग इन ट्रेडीशनल आर्ट्स क्राफ्ट फॉर डेवलपमेंट) में प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटिंग टीम के रूप में काम किया है। होम डेकोर और फैशन एक्सेसरीज के क्षेत्र में उनकी अच्छी जानकारी और रचनात्मक रुचि है। निफ्ट रायबरेली में फैशन और जीवन शैली सहायक उपकरण विभाग और फैशन डिजाइन विभाग में शिक्षण डिजाइन प्रक्रिया, सामग्री हेरफेर, फैशन सहायक उपकरण, फैशन मूल बातें, परिधान निर्माण, पोशाक का इतिहास, गृह सज्जा डिजाइन परियोजनाएं आदि।