सहायक प्राध्यापक , फैशन मैनेजमेंट स्टडीज
एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –
ब्रांड मार्केटिंग, मार्केटिंग रिसर्च, डिजिटल मार्केटिंग एवं एनालेसिस, लक्ज़री ब्रांड मैनेजमेंट, इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन, सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजाइन डेवेलपमेंट फॉर लग्ज़री ब्रांड, डिज़ाइन फंडामेंटल, हिस्ट्री ऑफ़ कॉस्ट्यूम्स (यूरोप), फैशन ट्रेंड स्टडीज़, पर्सनल स्टाइलिंग, करिकुलम डिजाइन और शिक्षाशास्त्र।
निफ्ट चेन्नई से बी.डेस.-फैशन डिज़ाइन, निफ्ट बेंगलुरु से मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट तथा मॉड आर्ट, पेरिस से लग्ज़री ब्रांड मैनेजमेंट में विशेषज्ञता हासिल कर, सुश्री भार्घवी वर्तमान में निफ्ट, रायबरेली में सहायक प्रोफेसर हैं।
इन्हें फैशन डिजाइन, पर्सनल स्टाइलिंग, फैशन ब्रांडिंग और डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अनुभव के साथ-साथ कई कंपनियों में विभिन्न भूमिकाओं का अनुभव भी है, जैसे 108 बी स्पोक में फैशन डिज़ाइनर, जिवामे में कंटेंट राइटर, मल्लिन लिंटास (इंटर पब्लिक ग्रुप) में ब्रांड प्लानर, द हाउस ऑफ अक्षर में क्रिएटिव लीड और पर्ल एकेडमी में लेक्चरर |
एक शिक्षाविद् के रूप में इनका उद्देश्य समग्र और अनुभवात्मक शिक्षा पर आधारित शैक्षणिक अनुसंधान एवं शिक्षा को बढ़ावा देना है जिससे भारत के डिज़ाइन विद्यार्थियों में तनाव और मानसिक स्वास्थ्य पर काम किया जा सके|