भोपाल कैंपस के बारे में
निफ्ट भोपाल की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी। निफ्ट भोपाल कैम्पस की शुरुआत एमपी भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, कोलार रोड स्थित एक अस्थायी परिसर से हुई थी । निफ्ट भोपाल परिसर, मार्च 2022 में अपने शानदार स्थायी परिसर में स्थानांतरित हो गया है, जोकि 29 एकड़ में फैला हरियाली से परिपूर्ण और प्रदूषण रहित वातावरण में विद्यमान है।
कैंपस की भोपाल रेल्वे जंक्शन से दूरी 20 कि. मी. और राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दूरी 10 कि. मी. की है।
इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं
लिंकेज