Skip to main content
A+ A A-

कांगड़ा कैंपस के बारे में

सुरम्य धौलाधर हिमालय की गोद में बसी कांगड़ा घाटी में स्थित, इस केंद्र ने २००९ में निफ्ट के मूल द्रष्टिकोण अनुसार अपनी यात्रा प्रारंभ की । केंद्र का उद्घाटन माननीय वस्त्र मंत्री भारत सरकार श्री शंकर सिंह वाघेला और हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री, प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने 5 अगस्त 2009 को किया , एवम तभी से निफ्ट कांगड़ा ने फैशन, वस्त्र , उपसाधन, और फैशन सम्प्रेषण आदि उद्योग क्षेत्रों के साथ साथ हिमाचल ले स्थानीय शिल्पकला के प्रोत्साहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । इस केंद्र से 1200 से अधिक छात्र उच्च योग्यता और सफल प्लेसमेंट के साथ पास हो चुके हुए हैं I निफ्ट-कांगड़ा ने समग्र शिक्षा के लिए एक मजबूत आधार प्रदान किया है। साल-दर-साल नए संसाधनों को तेजी से हासिल किया जा रहा है, एवम कंगड़ा परिसर में आने वाले सालों में विश्व स्तरीय सुविधाएं सुलभ होंगी।|

Campus Virtual Tour

कैंपस प्रस्तुति

क्राफ्ट क्लस्टर पहल

निफ्ट कांगड़ा ने हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पंजाब में कई क्राफ्ट क्लस्टर में विकास हेतु हस्तक्षेप किया हैं। कुछ प्रमुख शिल्प क्लस्टर जो की चयनित हैं निम्नवत हैं : चंबा: चंबा रुमाल और चंबा चमड़ा जूती, कुल्लू: कुल्लू शॉल और आभूषण, अमृतसर: फुलकरी, अमृतसरी दरी होशियारपुर: लकड़ी (wood inlay) निफ्ट कांगड़ा सभी शिल्प समूहों में कारीगरों के साथ अपने संबंधों को प्रगाड़ किया है और क्राफ्ट बाजार के माध्यम से उनके उत्पादों को बढ़ावा दिया है I शिल्पी जागरूकता कार्यशाला, शिल्प आधारित डिजाइन परियोजनाओं आदि के माध्यम से डिज़ाइन एवम प्रचार सम्बन्धी जागरूकता प्रदान की है।

और परियोजनाएं पढ़ें
और पढ़ें
और विडियो