निफ्ट कांगड़ा में ‘ स्वच्छता ही सेवा ’ के अंतर्गत जागरूकता अभियान आयोजित
निफ्ट कांगड़ा में ‘ स्वच्छता ही सेवा ’ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जो कि 15 सितम्बर से प्रारंभ होकर 02 अक्टोबर तक लगातार ज़ारी रहेंगे I
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार दिनांक 17 सितम्बर को अधिकारियों हेतु जागरूकता आभियान आयोजित किया गया I जागरूकता अभियान श्री दीपक राणा (उपनिदेशक-वित्त/लेखा) एवम डॉ.दीपक जोशी (सहायक प्राध्यापक) के नेत्र्त्व में आयोजित हुआ एवम इसमें अन्य प्राध्यापकों ने भी बड-चड़कर प्रतिभाग किया I
कार्यक्रम से सर्वप्रथम, डॉ.दीपक जोशी ने स्वच्छता से जुड़े कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया , उन्होंने अन्य कर्मियों से,उनके इस कार्य को प्रेरणास्रोत मानते हुए नित्य स्वेच्छा से स्वच्छता एवम सफाई करने का आह्वान किया I
उपनिदेशक श्री दीपक राणा ने देश को स्वच्छ बनाने हेतु निजी स्तर पर लगातार प्रयास करने पर बल दिया एवम सफाई अभियान की शुरुआत करी I
इसके उपरांत, उपस्थित अधिकार, प्राध्यापकों एवम कर्मचारियों ने निफ्ट के खेल के मैदान को श्रमदान कर साफ़ किया I
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र विकास गतिविधि समन्वयक सुश्री पुर्नेंदु शर्मा एवम अन्य प्राध्यापकों ने इस हेतु श्रमदान करने को आगे भी ज़ारी रखने का सन्देश दिया I