निफ्ट कांगड़ा द्वारा १ सितम्बर – १४ सितम्बर तक हिंदी पखवाड़े का हर्षोल्लास से आयोजन
निफ्ट कांगड़ा ने हिंदी को प्रोत्साहन देने हेतु हिंदी पखवाड़े का धूमधाम से आयोजन किया I
o१ सितम्बर शनिवार को हिंदी पखवाड़े का शुभारम्भ हुआ, नो.हिंदी अधिकारी डॉ.दीपक जोशी ने हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन करते हुए सभी का स्वागत किआ एवम उपस्थित जनों से हिंदी को प्राथमिकता दे, देश के मान सम्मान को बढाने का आह्वान किया I
तत्पश्चात, कार्यक्रम में परिसर निदेशक प्रो.डॉ.सिबिचन मैथ्यू ने मात्र भाषा के महत्व का उल्लेख करते हुए सभी से हिंदी का आदर करने का आग्रह किआ I
इस अवसर पर छात्र छात्राओ ने हिंदी में काव्य प्रस्तुति भी दी I
०४ सितम्बर १८ को हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I इसमें कई छात्र छात्राओं एवम कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया I
०७ सितम्बर १८ को कर्मचारियों हेतु हिंदी टिप्पण एवम प्रारूपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I
१० सितम्बर १८ को राजभाषा हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किआ गया I यह एक टीम प्रतिस्पर्धा थी जिसमे छात्र – छात्राओं समेत कर्मचारियों ने ०४-०४ की टीम में प्रतिभाग किया I
१४ सितम्बर को हिंदी दिवस का आयोजन किया गया, जिस हेतु निफ्ट कांगड़ा में सभी कर्मियों एवम हिंदी पखवाड़े के दौरान सम्मिलित प्रतिभागियों को हिंदी को प्रोत्साहित करते बैज प्रदान किये गए I हिंदी दिवस के अवसर पर माननीय गृहमंत्री श्री राजनाथसिंह जी के संदेश को श्री गुलशेर ने प्रसारित किया एवम सभी ने हिंदी को दिनचर्या एवम कार्य में निष्ठा से अपनाने का प्रण लिया I १४ सितम्बर को ही ऍम.टी .एस कर्मचारियों हेतु हिंदी श्रुतलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I
पखवाड़े के अंत में हिंदी में गीत संगीत की प्रस्तुति हुई, जिसके उपरांत संयुक्त निदेशक महोदय श्री दिनेश कुमार रंगरा ने पखवाड़े के दौरान प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया I
पखवाड़े की प्रतियोगिताओं में सभी विजेताओं को पुरूस्कार राशि के साथ साथ प्रमाणपत्र भी अलग से प्रदान किये जाते हैं I