मुंबई कैंपस के बारे में
वर्ष 1995 में "फैशन कैपिटल ऑफ इंडिया" में स्थापित, निफ्ट मुंबई आज नवी मुंबई में 10 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें विश्व स्तरीय आधारभूत सुविधाएं, अत्यधिक सुसज्जित प्रयोगशालाएं, मशीन रूम तथा छात्र एवं छात्राओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस छात्रावास है l कैंपस में आधुनिक खेलों के लिए आधारभूत सुविधाओं तथा तथा निगरानी प्रणाली के साथ सुसज्जित भोजनालय की व्यवस्था है l संस्थान के पास सबल उद्योग संबंधों के साथ अत्यधिक प्रशिक्षित संकाय हैं । निफ्ट मुंबई सभी निफ्ट केंद्रों से महत्वाकांक्षी उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान करता है।
-
ग्रेजुएशन शो
- छात्र परियोजनाएं
-
सांस्कृति क्रियाकलाप
क्राफ्ट क्लस्टर पहल
निफ्ट मुंबई अपने शिल्प क्लस्टर उपक्रम के भाग में रूप में देश की शिल्पकला से दृढ़ता से जुड़ा हुआ है l इन शिल्प उत्पादों में उत्पादन की नवीन प्रक्रिया, खुदरा श्रृंखला (रिटेल चेन), ब्रांडिंग, विपणन और स्थिति निर्धारण के हस्तक्षेप से काफी सुधार देखने को मिला है l इस पहल ने कारीगरों को ऑनलाइन बिक्री की ओर प्रोत्साहित किया है जो घरेलू और विदेशी बाजारों में अपनी बिक्री को दोबारा बढ़ाने में बहुत कारगर साबित हुआ है ।