Skip to main content
A+ A A-

भागलपुर हथकरघा समूह परियोजना को डीसी (हथकरघा),वस्त्र मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दी गई। इस परियोजना की अवधि 5 वर्ष की है। इस परियोजना का उद्देश्य भागलपुर हथकरघा समूह की संगठित तथा सकल उन्नति की दिशा तैयार करना है ताकि सामूहिक अंशधारकों को उत्पाद की गुणवत्ता की उन्नति तथा हथकरघा डिज़ाइन की उन्नति की आधारभूत संरचना तथा शिल्प की उन्नति और व्यापार में सहयोग देना है। परियोजना की पहचान एवं कार्यान्वयन के लिए निफ्ट पटना को सामूहिक प्रबंधन तथा तकनीकी एजेंसी(सीएमटीए) बनाया गया। इस परियोजना के उपादेय नैदानिक सर्वेक्षण करवाना, सीएफसी, रंग शाला, डिज़ाइन स्टूडियो तथा उत्पाद उन्नति केंद्र, डिज़ाइन के शोधकार्य तथा बाज़ार से तारतम्य बनाना तथा परियोजना के क्रियान्वयन की देखरेख करने के लिए आरईएफ मार्गदर्शिका बनाना है। यह परियोजना वर्त्तमान में चल रही है।