संगोष्ठी की प्रस्तावना के तौर पर, सीएमवाईके के तत्वावधान में निफ्ट ने सीएमवाईके पुस्तक केंद्र में 17 जनवरी, 2018 का एक लघु नाटक “संस्कृति की पुनर्खोज:फैशन का रूपांतरण”, का आयोजन किया। श्रीमती जया जेटली तथा श्रीमती हरमीत बजाज ने निरंतरता, सह-सृजन, नवीन तकनीकीकरण, तथा शिल्प उन्नयन आदि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा निफ्ट संगोष्ठी से यथा संभव रियायत की बात भी की। निफ्ट की महानिदेशक श्रीमती सरला मुरलीधरन, अध्यक्ष प्रो. डॉ.शर्मिला दुआ, वरिष्ठ शिक्षकगण जिनमें प्रो. डॉ. बन्ही झा, प्रो. डॉ. सुधा धींगरा, प्रो. डॉ. नुपुर आनंद, डॉ. डिंपल बहल ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा मीडिया के समक्ष संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों के संबंध में अपने विचार रखे।
मीडिया के जिन सदस्यों ने भाग लिया उनमें—प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया, बोर्न ऑफ़ वेब, वीमेन’स वियर डेली, दैट डेल्ही बॉय, कंट्री एंड पॉलिटिक्स, एचटी सिटी, तथा अम्बिका सुकुमार वर्डप्रेस आदि शामिल हैं।