संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उप समिति द्वारा दिनांक 22 फरवरी, 2022 को निफ्ट चेन्नई परिसर का राजभाषा संबंधी निरीक्षण चेन्नई में किया गया था। उक्त निरीक्षण में निफ्ट चेन्नई परिसर की ओर से निदेशक चेन्नई परिसर प्रोफेसर डा. अनिता मनोहर, संयुक्त निदेशक श्री बी नरसिंम्हन, प्रोफेसर डा. दिव्या सत्यन, डा. अमित अंजनी, सहायक प्रोफेसर, टी.वी. राजेन्द्रन, परामर्शदाता (राजभाषा) एवं श्री रामानंद, सहायक (लेखा) ने भाग लिया।
मुख्यालय की ओर से महानिदेशक महोदय श्री शांतमनु, आईएएस, डीन शैक्षणिक प्रोफेसर डा. वंदना नारंग एवं श्री विवेक सक्सेना, सहायक निदेशक (रा.भा.) ने भाग लिया जबकि वस्त्र मंत्रालय की ओर से श्रीमती अंशु गुप्ता, सहायक निदेशक (राजभाषा) एवं श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी ने भाग लिया।
यह निरीक्षण बैठक सफल रही एवं संसदीय राजभाषा समिति द्वारा निफ्ट चेन्नई द्वारा राजभाषा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की एवं अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिस पर निदेशक निफ्ट चेन्नई एवं महानिदेशक महोदय ने अनुवर्ती कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।