Skip to main content
A+ A A-

दूरदर्शिता

राष्ट्रीय फैशन प्रौधोगिकी संस्थान (निफ्ट) अपने सभी परिसरों के माध्यम से वस्त्र उद्योग हेतु डिजाइन, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन से संबंधित फैशन में उच्चतम मानकों को सीखाने का अनुभव प्रदान करता है और अपने उल्लेखनीय रचनात्मक, क्रियाशील छात्र निकाय का ध्यान उद्योग के प्रासांगिक एवं उभरते वैश्विक रुझानों पर केंद्रित करते हुए भारतीय वस्त्र और शिल्प की ओर प्रोत्साहित करता है।

vision

1986 में स्थापित निफ्ट, देश में फैशन शिक्षा के पथप्रदर्शक संस्थान की नींव, वस्त्र तथा परिधान उद्योग को व्यवसायिक मानव संसाधान प्रदान करने वाले अग्रणी संस्थान के रूप में हुई। 2006 में भारतीय संसद के अधिनियम द्वारा भारत के राष्ट्रपति की मौजूदगी के बाद इसे संवैधानिक संस्थान माना गया तथा देश भर में इसके पूर्ण विकसित प्रांगण स्थापित हुए। कई वर्षों से निफ्ट केंद्र तथा राज्य सरकार को डिज़ाइन की उन्नति तथा हथकरघा तथा हस्तशिल्प की स्थापना के विषय में जानकारी देने वाले सेवा प्रबंधक का कार्य कर रहा है ।