दिनांक 16 सितंबर 2019 से 27 सितंबर 2019 तक राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया।इस पखवाड़े के दौरान कुल 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 45 अधिकारियों / कर्मचारियों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, हिंदी टाइपिंग एवं भाषा ज्ञान, टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता इत्यादि शामिल थी। इस पखवाड़े के समापन समारोह की अध्यक्षता माननीय महानिदेशक महोदय के द्वारा की गई एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अपने संबोधन में महानिदेशक महोदय ने सभी विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं दी एवं उन प्रतिभागियों को भी बधाई दी जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था परंतु उन्हें कोई पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यालय कार्य में हिंदी का प्रयोग अधिक से अधिक करें एवं इस सरकार का भी ध्यान हिंदी के प्रचार-प्रसार पर अधिक है अतः सरकार के प्रयासों को ध्यान में रखते हुए सभी कार्मिक अपना अधिकतम कार्य हिंदी में करें। इस अवसर पर माननीय निदेशक प्रशासन श्री सोहेल अनवर, निदेशक वित्त श्री बीके पांडे भी उपस्थित थे। हिंदी पखवाड़े के समापन समारोह के अवसर पर मुख्यालय के लगभग 80 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। हिंदी अनुभाग से कनिष्ठ सहायक श्री अरविंद कुमार एवं श्री मुकेश गोस्वामी ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन विवेक सक्सेना, हिंदी अधिकारी ने किया।